नाले का गन्दा पानी घरों में घुसने से परेशान लोगों की शिकायत लायी रंग

 

जौनपुर। नगर पालिका की लापरवाही के चलते नाले में बड़े की जगह छोटे पाइप लाइन डालने एवं अगल-बगल के कुछ लोगों द्वारा किये गये अवैध निर्माण की शिकायत को जिला प्रशासन ने गम्भीरता से ले लिया। यही कारण रहा कि गुरूवार को मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने मौके पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया। साथ ही नगर पालिका प्रशासन को इस जटिल समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि नगर के मियांपुर मोहल्ले एक नाला है जिसकी पाइप लाइन पहले बड़ी थी लेकिन बाद में न जाने किस वजह से नगर पालिका द्वारा बड़े की जगह पाइप लाइन को छोटा डाल दिया गया। वहीं अगल-बगल के कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से निर्माण करा लिया गया जिसके चलते बारिश के दिनों में उक्त नाले का गंदा पानी आस-पास के घरों में घुस जाता है जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो जाता है। इसी को लेकर गत दिवस हुई पहली बारिश से परेशान क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत किया जिसको उन्होंने गम्भीरता से लिया। उन्हीं के निर्देश पर गुरूवार को मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय मौके पर पहुंचे और आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुये मौका-मुआयना किये। साथ ही मौके पर मौजूद नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुये समस्या का समाधान करने की बात कही। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 202473795856428019

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item