जीवनरक्षक है ओआरएस का घोलः डा. लक्ष्मी सिंह

 

जौनपुर। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की जनपद शाखा द्वारा नगर के लाइन बाजार स्थित एसएस हास्पिटल में ओआरएस सप्ताह मनाया गया। 25 से 31 जुलाई तक मनाने वाले सप्ताह के अन्तर्गत गुरूवार को महिलाओं को ओआरएस घोल के महत्व एवं शिशुओं के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही शिविर में आये लोगों को अस्पताल द्वारा ओआरएस एवं जिंक के पैकेट वितरित किये गये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने महिलाओं को जागरूक करते हुये कहा कि ओरआरएस का घोल जीवन रक्षक है। इसके इस्तेमाल से बच्चों को डिहाईड्रेशन सहित अन्य जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डा. हरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार आमजन के स्वास्थ्य के प्रति बेहद सतर्क और गम्भीर है, इसीलिए सरकार ने हर घर शौचालय बनवाने के साथ सभी के लिये शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का कार्य कर रही है, क्योंकि खुले में शौच व शुद्ध पेयजल की कमी से तमाम रोग जन्म लेते हैं। डा. एनके सिंह ने ओआरएस घोल को शिशुओं के लिये रामबाण औषधि बताया। कार्यक्रम संयोजक डा. तेज सिंह वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ ने ओआरएस घोल को बनाने व उसके समुचित उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा. मनोज वत्स ने किया। अन्त में रेडक्रास सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रभात कुमार, शशिकांत सिंह, विद्याधर राय विद्यार्थी, एसएन सिंह, संतोष सिंह सहित भारी संख्या में महिलाएं व अस्पताल कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 2456599279181601347

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item