पुरानी पेंशन बहाली के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की रूपरेखा तैयार,

जौनपुर। जिलाध्यक्ष अमित सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुसेनाबाद स्थित कैम्प कार्यालय में हुई।

    बैठक में उपस्थित जनपद के समस्त ब्लाक इकाई के ब्लाक अध्यक्ष/मंत्री एंव जनपदीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी है जिसके तहत प्रथम चरण में 25 जुलाई से 25 अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान चल रहा है,जिसमे 26 अगस्त तक समस्त ब्लाक अध्यक्ष/मंत्री ब्लाक के समस्त शिक्षकों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिलाध्यक्ष को उपलब्ध कराएंगे एवं जिला कार्यकारिणी द्वारा 30 अगस्त को वह ज्ञापन प्रदेश नेतृत्व को सौपा जाएगा।

    आंदोलन के दूसरे चरण में सितंबर माह के मध्य में जनपद स्तर का एकदिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन होना सुनिश्चित हुआ है

आंदोलन के तीसरे चरण में 15 नवंबर 2022 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा जिसमे पुरानी पेंशन सहित चार सूत्रीय मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति एवम बेसिक शिक्षा मंत्री को प्रेषित किया जाएगा यदि फिर भी मांगे पूरी नही हुई तो 30 जनवरी 2023 को देश की राजधानी नई दिल्ली लाखो शिक्षक/शिक्षिकाओ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली सहित चार मांगो को लेकर धरना दिया जाएगा इन सभी प्रस्तावों पर बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में आंदोलन की सफलता के लिए हुंकार भरी

बैठक में जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि हाल में ही सरकार द्वारा घोषित कैशलेस बीमा योजना शिक्षकों के लिए नितांत भेदभाव पूर्ण और अव्यवहारिक है,हमे भी राज्यकर्मचारियो की तरह शून्य निवेश आधारित कैशलेस चिकित्सा सुविधा दी जाय,साथ ही साथ हम लोग स्थानांतरण पॉलिसी के मसौदे का भी पूर्ण विरोध करते है,इस पॉलिसी से वर्षो से प्रतीक्षारत दूरस्थ ब्लाकों के अध्यापकों को कोई लाभ नही होगा,सरकार द्वारा इस पॉलिसी में संशोधन किया जाय।


इसके पूर्व बैठक में केक काटकर धूमधाम से प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडेय जी का जन्मदिन मनाया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सतीश पाठक ने किया। इस अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह, डॉ अखिलेश सिंह, राजेश सिंह टोनी ,अतुल सिंह, उमेश यादव,संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, शैलेश सिंह, संतोष सिंह बघेल, राम सिंह राव, संयुक्त मंत्री शैलेन्द्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह संतोष सिंह, सरोज सिंह, सजल सिंह, विशाल सिंह, राजीवमणि त्रिपाठी नुपूर श्रीवास्तव, मुन्ना लाल यादव, गिरीश सिंह, उमेंद्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में रोहित सिंह,ममता श्रीवास्तव, अनुज सिंह, धीरज कश्यप, अजय सिंह, अरविंद सिंह, प्रदीप सूर्या, साकेत सिंह, अमित सोनकर, सर्वजीत श्रीवास्तव, सतीश मौर्या, संतोष उपाध्याय, मनोज सिंह,  आदि उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 5732748718637861462

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item