बेमौसम बारिश से धान की फसलें हुईं नष्ट

 

सरायख्वाजा, जौनपुर। तेज आंधी व बेमौसम मूसलाधार बारिश होने से धान की फसल खेत में गिर गयी जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्षेत्र के जमुहाई निवासी किसान संजय सिंह ने बताया कि बेमौसम बारिश होने से जो धान की फसल पक गयी है, उनकी कटाई नहीं हो पायेगी जिससे खेत में भारी नुकसान होगा। जगह-जगह धान के खेत में पानी जमा हो जाने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। बशीरपुर के किसान स्वार्थ यादव ने कहा कि बेमौसम बारिश होने से धान की लागत निकल पाना मुश्किल होगा। धौरइल गांव निवासी शिवशंकर मिश्रा ने कहा कि अधिक बारिश हो जाने से धान की फसल  खेत में गिर गयी है जिससे किसानों को भारी नुकसान होगा। धौरइल निवासी पूर्व प्रधान विनोद यादव ने कहा कि शुरुआत में बारिश न होने से खेत मंे धान की रोपाई नहीं हो सका। बाद में अत्यधिक बारिश हो जाने से जो धान की फसल लगायी गयी है, वह बेमौसम बारिश होने से नष्ट हो रही है जिससे किसान को दोनों तरफ से नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Related

डाक्टर 2204886660088690288

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item