जौनपुर की मनीषा को मिली पीएचडी उपाधि

 

जौनपुर। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के इंजीनियरिंग संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत मनीषा यादव को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से 20वें दीक्षांत समारोह में पीएचडी उपाधि इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में प्राप्त हुई। उन्होंने अपना शोध कार्य वायरलेस मल्टीकास्ट कम्युनिकेशन के क्षेत्र में पूर्ण किया। मनीषा मूलतः जौनपुर के शाहगंज तहसील की निवासी हैं। उन्होंने अपने शोध कार्य में मल्टीकास्ट कम्युनिकेशन में होने वाले विभिन्न प्रकार के अटैक को रिमूव करना तथा किस तरह इंफॉर्मेशन को सिक्योर किया जाय, इस पर कार्य किया है। मनीषा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता, गुरुजनों परिवार के सदस्यों एवं मित्रों को दिया। उन्होंने अपना शोध कार्य के एनआईटी सुल्तानपुर के प्रो. अजय शेखर पांडेय तथा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के डा. करण सिंह के निर्देशन में नियत समय पर पूर्ण किया। उन्होंने इस लक्ष्य की प्राप्ति अपनी कठिन परिश्रम तथा अपने पति राजीव कुमार की निरंतर सहयोग से की। मनीषा ने बताया कि यह उनके पिता का सपना था जिसे उन्होंने साकार किया है। परिवार में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

Related

JAUNPUR 4630576303292760276

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item