एम्बुलेंस में ईएमटी ने सफलतापूर्वक कराया प्रसव, जच्चा—बच्चा सुरक्षित

 

धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे के पास 108 एम्बुलेंस के ईएमटी व पायलट ने एक गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा व बच्चा दोनों पूर्ण रूप से सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार मुफ्तीगंज ब्लॉक क्षेत्र के घुरहूपुर निवासी उमेश कुमार की पत्नी ममता देवी (27) को बुधवार को सुबह चार बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुआ। ममता देवी के परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल कर के अस्पताल के जाने के लिए सूचना दिया। 108 एम्बुलेन्स ममता देवी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज के लिए निकले। सीएचसी के चिकित्सकों ने उक्त प्रसूता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एम्बुलेंस जैसे ही क्षेत्र के प्रसाद तिराहे के पास पहुचा तभी ममता देवी को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गया। इस दौरान ईएमटी संतोष यादव व पायलट प्रेमनाथ वर्मा ने ममता की डिलीवरी एम्बुलेंस में ही सुरक्षित रूप से करवाया। डिलिवरी के बाद ईएमटी संतोष यादव ने नवजात को जिला अस्पताल ले जाकर उपचार कराने के बाद घर भेज दिया। जच्चा व बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ और सुरक्षित हैं।

Related

JAUNPUR 9025007493182896218

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item