..सीओ खड़े रहे और क़स्बे में लग गया भीषण जाम

खेतासराय(जौनपुर)मंगलवार की शाम नगर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई । मज़े की बात है यह सब डिप्टी एसपी शाहगंज के सामने ही ट्रैफिक व्यवस्था बे पटरी हो गई । क़स्बे में लगे भीषण जाम को हटाने में पुलिस को पसीने छूट गए । किसी तरह पुलिस के जवान यातायात हटाने में कामयाब हुए


दरअसल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खेतासराय में पुलिस उपाधीक्षक शाहगंज चोभ सिंह मंगलवार की शाम खेतासराय में पेट्रोलिंग करने आये थे । पुलिस बूथ पर थोड़ी देर रुकने के बाद खुटहन रोड पर मातहतों के साथ गश्त करने लगे । अचानक मुख्य रोड पर यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई है । पटरी के दोंनो तरफ़ जबर्दस्त जाम लग गया । जल्दी निकलने की होड़ में एक ट्रैक्टर बेक़ाबू होकर समाजसेवी त्रिभुवन यादव के चौखट पर आ गया । लोगो ने शोर मचाया तो गाड़ी रुकी । ट्रैफिक जाम देखकर सीओ के सुरक्षा में लगे कांस्टेबल और स्थानीय पुलिस के जवानों ने काफ़ी मशक्कत कर जाम को हटाया । थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गई । ठण्ड में भी पुलिस हांफती दिखी । सीओ के जाने के बाद यहाँ की पुलिस ने राहत की सांस ली।

Related

JAUNPUR 8099452142246641671

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item