एसटीएफ ने मुठभेड़ में एक बदमाश को मार गिराया

प्रयागराज । शुक्रवार को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक बदमाश अरबाज को पुलिस ने मार गिराया है। सोमवार की दोपहर अरबाज के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ अरबाज की धूमनगंज इलाके में नेहरू पार्क के पास मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में आया था जोकि अतीक अहमद के बेटे असद की क्रेटा कार भी चला रहा था। पता चला था कि पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज नाम का शातिर अपराधी हमले में शामिल था। लेकिन धूमनगंज थाने में जया पाल की तरफ से दर्ज कराई एफआईआर में अरबाज का नाम नही था। हमलावरों की तलाश में पुलिस लगी थी। उसी बीच एसटीएफ को पता चला कि वह नीवां क्षेत्र में छिपा है। नेहरू पार्क पर एसटीएफ और एसओजी के साथ लोकल थाने की जॉइंट टीम की उससे मुठभेड़ हो गई। उसने पुलिस पर गोली चलाई जिससे एक सिपाही जख्मी हो गया और थाना धूमनगंज के इंस्पेक्टर राजेश मौर्या के हाथ मे गोली लगी है जिनकी हालात गम्भीर बनी हुई है।

हालांकि पुलिस पर फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही कर उसे गोली मारी। गोली उसके सीने और पैर में गोली लगी। धूमनगंज पुलिस ने घायल अरबाज को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान जहां उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि अरबाज अतीक के बेटे असद का ड्राइवर है। जबकि इसका पिता अतीक की गाड़ी चलाता है।



Related

प्रतिभाएं 1182801466840883807

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item