नकल से कोई व्यक्ति किसी का स्वरूप बना सकता है मगर स्वभाव नहीं: डा. सुधा

 पराऊगंज, जौनपुर। श्रीराम कथा अमृत वर्षा मानस सेवा समिति पराऊगंज द्वारा आयोजित काशी से पधारी मानस कोकिला डॉ सुधा पांडेय ने मानस की चर्चा करते हुए कहा कि नकल से कोई व्यक्ति किसी का स्वरूप बना सकता है परंतु स्वभाव नहीं बना  सकता। भगवान न समीक्षा से मिलते हैं। न परीक्षा से मिलते हैं। केवल प्रतीक्षा से ही मिलते है।

कथा श्रवण से सांसारिक ग्रंथियों की गांठे सुलझ जाती हैं। यह संसार हमारा नहीं है और न ही किसी काल में रहा है। समता संसार के प्रति और ममता भगवान के प्रति हो जाए तो जीवन को परम कल्याणकारी साधन उपलब्ध हो जाएगा। राधेश्याम गुप्ता ने मंचस्थ ब्यास का तिलकार्चन किया। श्रद्धालु जनों ने आरती वंदन किया।
इस अवसर पर मधु गुप्ता, रीना गुप्ता, दुर्गावती गुप्ता, सोनम पंडित, श्रीभूषण मिश्र, राम सुमेर मिश्र, नितिन सिंह, शशांक चतुर्वेदी, उपेंद्र दुबे, हरिनाथ तिवारी, दुर्गा दुबे, डा. ओपी मिश्रा, शरद मिश्र, कैलाश नाथ सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6414969254071132910

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item