विधायक आवास पर हुई घटना से सपाई में आक्रोश, सौपा ज्ञापन

जौनपुर। रविवार की रात विधायक आवास पर हुई घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओ में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। जिला संगठन समेत जिले के सभी जनप्रतिनिधि जिलाध्यक्ष डा0 रामअवध पाल के अगुवाई में कलेक्टेªट पहुंचकर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी को पत्रक देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और विधायक के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। लकी यादव के पत्रक में यह भी लिखा है कि शहर कोतवाल ने मेरे खानदान को मिट्टी में मिलाने और मुझे खत्म करने की धमकी दी है। 

आपको बताते चले की बीती रात करीब 11 बजे जेसीज चौराहे से ओलन्दगंज मार्ग का चौड़ी करण करने का कार्य चल रहा था। मल्हनी के विधायक लकी यादव के आवास के सामने जूनियर इंजीनियर, ठेकेदार समेत चार लोग खड़े होकर कार्य करवा रहे थे इसी बीच लकी यादव के कहने पर उनके सुरक्षा कर्मियों ने तीन लोगो को पकड़कर विधायक आवास में लेकर चले गये एक व्यक्ति भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस इंजीनियर समेत तीनो व्यक्तिाओं को मु क्त कराने का प्रयास किया तो विधायक समर्थको व पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोकझोक और धक्का मुक्की हो गयी। इसी बीच एक सिपाही विधायक का कालर पकड़कर खिचने लगा जिसके कारण स्थिति काफी तनाव पूर्ण हो गया कुछ सपा कार्यकर्ता मौके की नजाकत देखते हुए भाग निकले। फिलहाल पुलिस किसी तरह स्थिति को सम्भालते हुए तीनो लोगो को मुक्त कराया। 

इसकी जानकारी सुबह सपा नेताओं कार्यकर्ताओ को हुई तो जिला अध्यक्ष समेत पूरा संगठन, नेता और कार्यकर्ता विधायक के आवास पर पहुंच गये उसके बाद एमएलए लकी यादव के तरफ से लिखे गये ज्ञापन को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पत्रक सौपा। 

लकी यादव लिखे गये ज्ञापन में लिखा गया है कि 23 अप्रैल 2023 की रात करीब 11 बजे मेरे आवास, टी0डी0 कालेज रोड, उमरपुर, हरिवन्धनपुर थाना कोतवाली जौनपुर पर चार संदिग्ध व्यक्ति मेरे मकान में घुस रहे थें कि मैनें सी0सी0टी0बी कैमरा में देखा तत्काल नीचे आ कर अपने सुरक्षा कर्मीयो के साथ उक्त चारो संदिग्ध व्यक्तियों से रात्रि 11 बजे मेरे आवास मे घुसने का कारण पुछना चाहा कि चारो भागने की कोशिश किये किन्तु मेरे सुरक्षा कर्मीयो द्वारा तीन को पकड़ लिया गया और एक भागने में सफल रहा इस घटना कि सूचना रात्रि 11ः05 पर अपने मों0नं0 9651866667 से पुलिस अधीक्षक  को मो0नं0 7985892285 अवगत कराया। इस घटना कि सुचना सी0ओ0सीटी, को उनके सी0यू0जी0 नम्बर पर भी अवगत किया सुचना देने के लगभग 30 मिनट बाद पुलिस आ गई इसी बीच नगर मजिस्टेªट भी आ गये मेरे द्वारा यह कहना है कि चौथे व्यक्ति कि पहचान एवं गिरफ्तारी सुरक्षा कारणों से अति आवश्यक है इसी बीच कोतवाल सतीश कुमार सिंह अपने हमराहीयो के साथ आ गये उन्हें भी पूरी घटना से अवगत कराया और कहा कि चौथा व्यक्ति की गिरफ्तारी व पहचान होना सुरक्षा कारणों से बहुत आवश्यक है कोतवाल सतीश कुमार सिंह द्वारा मेरी बात व सुरक्षा को नजर अन्दाज करते हुए पकडे गये तीनो संदिग्ध व्यक्तियो से बिना पूछताछ किये उनकी पहचान किये बगैर ले जाने लगे मैं अपनी सुरक्षा का कारण बताते हुए नगर मजिस्टेªट व कोतवाल से वार्ता कर ही रहा था कि कोतवाल सतीश कुमार सिंह के सहयोगि पुलिस कर्मी अमित कुमार सिंह व अरविन्द कुमार सिंह ने मेरे साथ हाथा पाई करते हुऐ मेरा काॅलर पकड़ कर घसीट लिऐ मुझे पिटता देख मेरे सहयोगी साथी सुरक्षा कर्मी मेरी पत्नी व मेरी भाभी ने बीच बचाव किया चौकी इन्चार्ज सरायपोख्ता पुलिस कर्मीयो के साथ मेरी पत्नी व भाभी एवं मेरे सहयोगियो के साथ मार पीट किये और मेरी पत्नी व भाभी को धक्का दे कर गिरा दिए। जाते वक्त कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने कहा कि तुम्हारे पूरे खानदान को मिट्टी मे मिला दुगाॅ और तुम्हे जिन्दा नहीं छोेडूगाॅ। 

 इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष डा0  अवधनाथ पाल, विधायक रागिनी सोनकर, पंकज पटेल, पूर्व विधायक लल्लन प्रसाद यादव, लालबहादुर यादव,राजनरायन बिन्द ,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, डा0  जितेंद्र यादव,दीपचंद राम,महासचिव हिसामुद्दीन शाह श्याम बहादुर पाल,राजेंद्र टाइगर,राहुल त्रिपाठी ,गप्पू मौर्या,रमापति यादव, इर्शाद मंशूरी आदि समेत भारी संख्या मे सपाई मौजूद रहें

Related

जौनपुर 8001450360950522705

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item