एसबीआइ ने शिविर लगाकर किया ऋण वितरण

 जौनपुर। जनपद में आज देश के अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं द्वारा पीएम स्वनिधि ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। 

गरीबी उन्मूलन एवं रोजगार को बढ़ावा देने हेतु भारत सरकार की पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत छोटे विक्रेताओं को बिना किसी कागजी कार्यवाही के रोजगार हेतु रु 10 हजार से 50 हजार  तक का ऋण वितरण किया जाता है । इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक की मछलीशहर, मल्हनी  बाज़ार , आरा जौनपुर बाज़ार ,बादशाहपुर एवं अन्य शाखाओं द्वारा शिविर लगाए गए जिसमे में लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किए गए एवं क्यू आर कोड वितरित कर डिजिटल ऑन बोर्डिंग भी की गयी। 

कार्यक्रम में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। बैंक अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों को क्यूआर कोड एवं यूपीआई की जानकारी दी गयी ताकि देश का ये तबका भी डिजिटल भारत के सफर में सहभागी बन पाये। लाभार्थियों को ऋण राशि का सदुपयोग कर अपना व्यापार बढ़ाने की सलाह दी ताकि सही मायने में सरकार के गरीब जन के कल्याण के उद्देश्य की पूर्ति हो पाये ।

Related

जौनपुर 8758520962725221498

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item