राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य भविष्य की चुनौतियों का सामना करना तथा मानवीय मूल्यों को जोड़ना : अरविंद शुक्ला

 जौनपुर ।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 3 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा शिक्षा और कौशल की 12 भाषाओं का विमोचन भी किया गया तथा पीएम श्री योजना के चयनित विद्यालयों के लिए प्रथम किस्त की धनराशि भी अवमुक्त की गई । इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आज प्रदेश के सभी विद्यालयों में किया गया जिसके क्रम में  कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर में प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण बच्चों, ग्रामवासियों एवं  हितधारकों को दिखाया गया । कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय में बच्चों एवं ग्राम वासियों के द्वारा प्रभात फेरी निकालकर बृहद वृक्षारोपण किया गया उसके बाद ग्राम वासियों एवम अभिभावकों के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला द्वारा विद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया तथा उनसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तृत चर्चा की गई । प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी दिखाया भी गया । तत्पश्चात विद्यालय में वाद विवाद , चित्रकला,नृत्य एवम खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस मौके पर ग्राम प्रधान सुचिता सिंह, प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवींद्र यादव सहित समस्त सदस्य तथा ग्राम सभा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2530700964274017513

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item