11 सफर का निकला कदीम जुलूस

 जौनपुर। ग्यारह सफर का कदीम जुलूस इमामबाड़ा शेख हशमत अली मरहूम मोहल्ला बाजारभुआ से मंगलवार की रात्रि निकाला गया जो अपने कदीम रास्तों से होता हुआ इमामबाड़े में जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में शहर की प्रमुख अंजुमनों ने नौहा व मातम कर कर्बला के शहीदों को पुरसा दिया। इससे पूर्व सोजखानी सैयद गौहर अली जैदी व उनके हमनवां ने पढ़ा जबकि पेशखानी रवीश व एहतेशाम जौनपुरी ने किया। मजलिस को खेताब करते हुए कानपुर से आये मौलाना सैयद फरमान हैदर रिजवी ने कहा कि सफर का महीना शुरू हो चुका है और इमाम का चेहलुम मनाने का दिन करीब है। ऐसे में हम लोग इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों की शहादत को याद कर उनको पुरसा देने के लिए आज यहां इकट्ठा हुए हैं क्योंकि तीन दिन का भूखा प्यास इमाम हुसैन अ.स. व उनके साथियों को यजीदी हुकूमत ने शहीद करवा दिया था लेकिन आज पूरी दुनिया में इमाम हुसैन का नाम जिंदा है जबकि यजीद का कोई नाम लेने वाला भी मौजूद नहीं है। जिसके बाद जुलूस अलम ताबूत व जुलजनाह निकाला गया और अंजुमनों ने नौहा मातम कर माहौल गमगीन कर दिया। तकरीर मौलाना हसन अकबर खान रन्नवी ने किया। इस मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चांद, शेख इंतजार हुसैन, सैयद मेराज हैदर जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन सहर अर्शी बड़ागांव ने किया।


Related

जौनपुर 5569772953872764115

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item