गोमती महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समा,झूम उठे लोग

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

जौनपुर। शनिवार की रात्रि नगर के नवदुर्गा शिव मंदिर प्रतिमा विसर्जन घाट पर गोमती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के मशहूर कलाकारों ने अपने गीतों, भजन व नृत्य से लोगों क ो मंत्रमुग्ध कर दिया। संयोजक राजेंद्र सिंह सुराज ने बताया कि इस महोत्सव के माध्यम से उन कलाकारों को व समाज में अच्छे कार्य करने वालों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।

 उक्त कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, टी-सीरीज मुंबई के डिप्टी जनरल मैनेजर सोनू श्रीवास्तव, पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित नवीन सिंह व डॉ.अंजना श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में चार चांद लगाने वाली कलाकार शैली गगन, जानकी सिंह, तनु प्रियंका सिंह, सविता पाठक, निधि तिवारी, गुलाब राही, प्रदीप निषाद, नरेंद्र पाठक, राहुल पाठक, पंकज यादव, ऋषि प्रसाद श्रीवास्तव, पवन साहू व नितिन नारायण को भी अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इन कलाकारों ने देर रात्रि तक आदि गंगा गोमती के तट पर ऐसा समा बांधे रखा कि लोग उनके गीतों पर झूमते नजर आये। कार्यक्रम में खासतौर पर अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी की झलक साफ दिखाई पड़ रही थी और भक्तिमय गीतों में डूबे नजर आये। इस मौके पर स्कन गुप्ता, विनोद मिश्रा, भूपेश गुप्ता, राजू गुप्ता, राकेश यादव, सर्वेश पांडेय को भी विशेष योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
 इस मौके पर डॉ.रामसूरत मौर्या, मुन्ना ओझा, उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, विद्युत कर्मचारी संघ के मिथिलेश सिंह, राजकुमार सिंह,मोतीलाल यादव, आचार्य रजनीकांत द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन सागर सिंह सोलंकी ने किया। आभार सर्वेश पांडेय व सुराज ने प्रकट किया।

Related

डाक्टर 8343421044538671656

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item