रामभक्तों ने निकाली शोभायात्रा , राम नाम के जयकारों से गूंजा क़स्बा

 बालरूप दुर्गा, शिव तांडव का दृश्य आकर्षण का केंद्र रहा । 

यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर) नगर में रामनवमीं की शोभायात्रा बुधवार को धूम धाम से निकाली गई । नगर व आसपास ग्रामों के सैकड़ों लोग शामिल हुए । डीजे की धुन पर युवा जहाँ थिरकते रहे वही रामनाम के जयकारों से पूरा क़स्बा राम मय हो उठा । जलूस में दर्जन भर झाँकी शामिल रहे । शिव जी के तांडव का दृश्य आकर्षण का केंद्र रहा । सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी खुद मोबाइल से वीडियो बनाने से रोक नही पाएं । जुलूस की निगरानी खुद सीओ अजीत सिंह चौहान संभाल रखे थे । 


गोलबाजार स्तिथ रामलीला मैदान से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई । कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में ज्योतिषाचार्य डॉ अवनीश सिंह शामिल हुए । यात्रा मुख्य मार्ग, पँजाब नेशनल बैंक, खुटहन मार्ग, पुरानी बाज़ार होते हुए बारा मोड़ काली मंदिर पहुँची । पुनः प्रारंभ स्थान पहुँचकर समाप्त हो गया । निकाली गई झांकी में शिवा जी, रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप, बॉल रूप दुर्गा, राम, लक्ष्मण व सीता की झांकी शामिल रही । 

सुरक्षा की दृष्टि से सर्किल की फ़ोर्स के अतिरिक्त जिले से पुलिस बल बुलाया गया था । एलआईयू के साथ ही राजस्वकर्मी भी ड्यूडी में तैनात किए गए थे । 

इस मौक़े पर प्रमुख रूप से एसएचओ दीपेंद्र सिंह, साइबर सेल प्रभारी योगेंद्र सिंह, दूधनाथ यादव, गजेंद्र पांडेय, धर्मेंद्र मिश्रा, अभिषेक कुमार परमार, जगदम्बा पाण्डेय, अमलेंद्र गुप्ता, संजय विश्वकर्मा, धर्मचंद गुप्ता, पप्पू पटवा, सोनू बिन्द, किशन बिन्द, अनिल प्रजापति, आदर्श श्रीवास्तव समेत अन्य लोग शामिल रहे ।

Related

डाक्टर 1202007130598771288

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item