सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

 पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय बाजार स्थित अनुराग मास ट्यूटोरियल्स कोचिंग सेंटर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी एवं विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य आमोद सिंह उर्फ रिंकू, पवन गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा हाईस्कूल में 95% प्राप्त कर कोचिंग में प्रथम एवं जिले की टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त करने वाली अंशिका यादव पुत्री राजकुमार यादव निवासी चकराम नगर कनुवानी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले देवकृष्ण पांडेय (86%), तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली ख़ुशी यादव (85.66%) सहित अन्य प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसी तरह इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले लकी यादव (83.7%), द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली स्वेता (78%) एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली स्नेहा यादव (77%) सहित अन्य प्रतिभा सम्पन्न छात्र—छात्राओं को मेडल, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र—छात्राओं को बधाई देते हुये शिक्षा एवं संस्कार पर बल दिया। विशिष्ठ अतिथि आमोद सिंह ने कहा कि यही बच्चे भारत के भविष्य हैं। यही भारत को विकसित करने में अपना अहम योगदान प्रदान करेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संचालन अजय मिश्रा ने किया। अंत में डायरेक्टर अनुराग सिंह ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पंकज भूषण मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, विद्याभूषण सिंह, सुदर्शन सिंह, ज्ञानशंकर यादव, अजीत राजभर, आशीष यादव, अजय, सभाजीत प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 7076247501656794350

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item