‘‘भारतीय संविधान: लोकतंत्र एवं सफलता’’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन 29 नवम्बर को
https://www.shirazehind.com/2015/11/29.html?m=0
जौनपुर। संविधान दिवस समारोह 2015 के क्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल
विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में ‘‘भारतीय संविधान: लोकतंत्र एवं सफलता’’
विषयक संगोष्ठी का आयोजन 29 नवम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे किया गया है। इस
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अरूण टण्डन माननीय उच्च
न्यायालय इलाहाबाद, विशिष्ट अतिथि नितिन रमेश गोकर्ण मंडलायुक्त
वाराणसी, एसएस उपाध्याय विधिक सलाहकार माननीय कुलाधिपति/राज्यपाल
उ.प्र. होंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीयूष
रंजन अग्रवाल करेंगे।

