U.P के अल्पसंख्यकों को बीजेपी से जोड़ेंगे शहनवाज हुसैन

लखनऊ। बिहार चुनाव में करारी हार बीजेपी को मिलने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन को यूपी में सक्रिय करने की तैयारी की सुगबुगाहट तेज हो गई है। यही वजह है वह गुरूवार को लखनऊ आ रहे है। लखनऊ के बाद वे पूर्वांचल में काफी समय बिताएंगे। बताया जा रहा है कि यूपी में शहनवाज हुसैन को सक्रिय किया जा सकता है। क्योंकि अब तक यूपी बीजेपी संगठन में कोई अल्पसंख्यक चेहरा नहीं है। ऐसे में शहनवाज हुसैन को यहां तवज्जो मिल सकती है। यही वजह है कि अब शाहनवाज हुसैन यूपी की सियासी व सांगठनिक नब्ज टटोलने के लिए लखनऊ आ रहे हैं। माना जा रहा है कि हुसैन इस यात्रा के बाद जल्द ही यूपी बीजेपी की ओर से अल्पसंख्यकों के कार्यक्रम को भी शुरू करने की घोषणा कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में केंद्र की मोदी सरकार से अल्पसंख्यकों के लिए अब किए गए कामकाज के अलावा पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए हुसैन पर भरोसा किया जा सकता है। वैसे तो केंद्रीय टीम में शामिल हुसैन को यूपी में ज्यादा समय तक रोके जाने का इरादा नहीं है, लेकिन यूपी में अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोड़ने की मुहिम को वे आगे बढ़ाने को यहां आएंगे। हुसैन दोपहर तके प्रदेश पार्टी कार्यालय में प्रतिनिध‍ियों से बात करेंगे। साथ ही शहनवाज हुसैन अपरान्ह गोरखपुर जाएंगे। गोरखपुर में शहनवाज प्रवास भी कर सकते हैं। साथ ही पूर्वांचल में बन रहे समीकरण को देखेंगे वहां संगठनों से मुलाकात भी करेंगे।

Related

politics 7616635084344174438

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item