59 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले

 

जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जिले में जंग जारी है। शुक्रवार को जहां स्वस्थ हुए 11 लोगों को छुट्टी दी गई, वहीं 59 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। जनपद में पीड़ितों का आंकड़ा 4951 पहुंच गया है। राहत की बात है कि सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ 590 है। अब तक 4297 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 64 गंभीर मरीजों ने दम तोड़ दिया है।
 जिले भर में अभियान चलाकर 2157 लोगों का नमूना लिया गया। केराकत क्षेत्र के बरामनपुर स्थित कोणार्क फाइबर सीमेंट चादर बनाने वाली एक कंपनी में हुई जांच में 4 चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इस प्रकार तीन दिन से चल रही लगातार जांच में अब तक कुल 46 कोरोना के मरीजों की पहचान हुई है। उपजिलाधिकारी चंद्रप्रकाश पाठक ने कड़े तेवर अपनाते हुए सामुदायिक अस्पताल की कोविड-19 जांच दल को कंपनी में कैंप लगाकर सभी कर्मियों की जांच करने का आदेश दिया है। कंपनी के जीएम जीएस बाहेती और पर्सनल मैनेजर डीएन उपाध्याय को एडीएम ने हिदायत दी कि सभी कर्मियों की सुनिश्चित जांच में सहयोग दें। कोरोना पाजिटिव मरीजों को ढोने के लिए तीन दिन से क्षेत्र में दौड़ रही है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पर शुक्रवार को कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 134 लोगों की जांच की गयी। किट से 100 लोगों की जांच की गई। जिसमें कोई संक्रमित नहीं मिला।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item