राज पीजी कालेज के छात्र - छात्राओ के लिए आवश्यक सूचना
https://www.shirazehind.com/2021/06/blog-post_269.html
जौनपुर। राज पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ अखिलेश्वर शुक्ला ने महाविद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया है कि विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021 परीक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं; जिनमें निम्न प्रमुख बिंदुओं पर आप ध्यान दें:-
१.स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष / स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। स्नातक प्रथम वर्ष को प्रोन्नत कर किया जाएगा।
२. परीक्षाएं 90 मिनट (डेढ़ घंटे अवधि) की होंगी जिसमें खंड अ अति लघु उत्तरीय के समस्त प्रश्न, खंड ब लघु उत्तरीय प्रश्नों के से तीन तथा खंड स दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में से एक प्रश्न हल करना होगा।
जिन विषयों में दो प्रश्न-पत्र होते हैं वहां प्रथम तथा जिन विषयों में तीन प्रश्न-पत्र होते हैं वहां प्रथम एवं तृतीय प्रश्न-पत्र; स्नातकोत्तर में अनिवार्य प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं होंगी।
३. प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित नहीं होंगे उनके सिद्धांत परीक्षाओं के आधार पर प्रदान किए जाएंगे।
४. जिन विद्यार्थियों की पिछले सत्र में प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं हो सकी थी, उनके दोनों वर्ष के अंकों का निर्धारण इसी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
Kab hoga exame
जवाब देंहटाएंExam date confirm hua kya
जवाब देंहटाएंPlease tell me exam date
जवाब देंहटाएंTeen question se 1:30 km
जवाब देंहटाएंGante
हटाएंDimag achha hai
जवाब देंहटाएंSara khel khatm.. To sochh rhe hai student ke jindagi se hi khel le
जवाब देंहटाएंExam kb se hai date kb aayegi
जवाब देंहटाएं