उ 0प्र 0कर्मचारी शिक्षक समन्यव समिति ने जिला प्रशसन को सौपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2021/06/0-0.html
जौनपुर। प्रदेश के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उ 0प्र 0कर्मचारी शिक्षक समन्यव समिति के बैनर तले कोविड19 में राजकीय सेवा करते हुए दिवगंत कर्मचारी शिक्षक जो वर्ष 2005 से नियुक्त हैं उन्हें एन पी एस टीयर एक में जमा सम्पूर्ण धनराशि के साथ अवशेष अवधि तक असाधारण पेंशन आरक्षित करने,सभी मृतक कर्मचारी शिक्षक को फ्रन्टलाइन वर्कर घोषित करने, सभी मृतक कर्मचारी शिक्षक को एक करोड़ रूपए क्षतिपूर्ति, आश्रितों को नौकरी आदि पांच सूत्रीय मांग मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से जनपद शाखा द्वारा उपजिलाधिकारी अंजनी सिंह को सौपा गया. जिसे उन्होंने ने तुरन्त मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष माध्यक्षमिक शिक्षक संघ सन्तोष कुमार सिंह , अध्यक्ष सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एशो० सी 0बी 0सिंह,मन्त्री राज्य कर्मचारी महासंघ राजेंद्र प्रसाद यादव,मन्त्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद चन्द्र शेखर सिंह, श्रमिक संघ के कार्य वाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रेमसुख उपाध्यक्ष, कामरेड कल्लू , के 0के 0तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।