राजधानी लखनऊ में जौनपुर के लाल वासु अग्रहरि को मिला गर्व रत्न सम्मान

 


जौनपुर। कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता—एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों। यह पंक्तियां मछलीशहर के युवा वासु अग्रहरि पर पूरी तरह सटीक बैठती हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर राजधानी लखनऊ में जौनपुर का नाम रोशन किया है।

लखनऊ अवार्ड कैलेंडर लॉन्च इवेंट के दौरान आयोजित भव्य सम्मान समारोह में वासु अग्रहरि को ‘गर्व रत्न सम्मान’ से नवाजा गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड और राजनीतिक क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति रही। सम्मान एक्ट्रेस चाहत पांडे एवं भाजपा युवा नेता व प्रदेश कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।

मछलीशहर कस्बे से निकलकर मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वासु अग्रहरि ने इससे पूर्व ‘मिस्टर जौनपुर’ का खिताब भी अपने नाम किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे जौनपुर जनपद में हर्ष का माहौल है।

बताया गया कि राजधानी लखनऊ के होटल गोल्डन ब्लॉसम में चार जनवरी की देर शाम आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जहां उनकी प्रतिभा के आधार पर सम्मानित किया गया और उन्हें मंच प्रदान किया गया।

गर्व रत्न सम्मान मिलने पर वासु अग्रहरि को परिवारजनों, शुभचिंतकों एवं स्थानीय लोगों ने बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related

डाक्टर 4643488940932891306

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item