सरला महेश्वरी ने ली शपथ, समाजसेवा को बताया प्राथमिक लक्ष्य

 जेसीआई चेतना का 11वां शपथ ग्रहण एवं अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

जौनपुर। जेसीआई चेतना का 11वां शपथ ग्रहण एवं अधिष्ठापन समारोह रविवार को नगर के रिवर व्यू होटल में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेएफएम सरला महेश्वरी को निवर्तमान अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत अध्यक्ष सरला महेश्वरी ने नव-निर्वाचित सचिव वंशिका सिंह, कोषाध्यक्ष ज्ञानेश्वरी गुप्ता एवं नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि जोन-3 मंडलाध्यक्ष गौरव सेठ द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अपने संबोधन में मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने जेसीआई चेतना द्वारा नशा उन्मूलन एवं स्वच्छता अभियान में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था प्रधानमंत्री के महिला सशक्तिकरण के संकल्प को धरातल पर उतार रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनसरोकार से जुड़े प्रत्येक कार्य में शासन-प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि मंडलाध्यक्ष गौरव सेठ ने संस्था की उल्लेखनीय प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अध्यक्ष सरला महेश्वरी को विशेष गोल्डन कॉलर प्रदान किया।

इंस्टॉलिंग ऑफिसर जेएफडी विनायक गुप्ता ने नए सदस्यों को शपथ दिलाकर उन्हें पिन प्रदान की। पूर्व अध्यक्ष जेसी ज्योति श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सदस्यों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा जेेजे विंग चेयरपर्सन जेजे मायरा सिंह एवं सचिव संवृद्धि शर्मा को आई-कार्ड प्रदान किए गए। समारोह के अंत में अतिथियों द्वारा कंबल वितरण, मच्छरदानी वितरण एवं वॉटर प्यूरीफायर वितरण कार्यों का उद्घाटन किया गया तथा रक्तदान जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जयंती श्रीवास्तव एवं यशिता शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्ष सरला महेश्वरी ने आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, जबकि आभार वंशिका सिंह ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में श्याम मोहन अग्रवाल, शश्नांक सिंह रानू, श्रीकांत महेश्वरी, पूर्व मंडलाध्यक्ष राधे रमण जायसवाल, आलोक सेठ, डॉ. रजनीकांत द्विवेदी, भ्रमेश गुप्ता, मनीष देव, मनीष गुप्ता, अंजना सिंह, अंजू पाठक, अनिल गुप्ता, केके जायसवाल, निखिलेश सिंह, चित्रलेखा सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष मेघना रस्तोगी, नीतू गुप्ता, चारू शर्मा, कल्पना केसरवानी एवं मधु गुप्ता रही।

Related

डाक्टर 2234134408886413565

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item