
वाराणसी. लक्सा थाना अंतर्गत नई सड़क इलाका स्थित होटल संगम में एक पति-पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। वे 17 मई को काशी आए थे। आंध्रप्रदेश से आए ये पति-पत्नी होटल के कमरा नंबर-102 में ठहरे थे। इस घटना में पति रमैया (55) की मौत हो गई, जबकि पत्नी पद्मावती (50) की हालत गंभीर है। कबीर चौरा हॉस्पीटल में उसकी इलाज चल रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पति-पत्नी की हालत गंभीर देख कबीर चौरा हॉस्पीटल ले गई। जहां डॉक्टरों ने पति रमैया को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी रमैया की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि काशी में मोक्ष की वजह से दोनों ने आत्महत्या की कोशिश की।
लक्सा एसओ श्याम बहादुर ने बताया कि दोनों पति-पत्नी 17 मई को काशी आए थे। रविवार को दोनों गंगा आरती देखा। सोमवार को दोनों होटल के कमरे में अचेतावस्था में मिले। इस बारे में इनके परिजनों को जानकारी दी जा रही है।