दोहरा के दुकानो पर हुई छापेमारी, लिए गए दस नमूने, हड़कंप

जौनपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग की आखिरकार आज नींद टूट ही टूट गया।  विभाग की टीम ने आज 10 दोहरा के दुकानो पर छापेमारी करके नमूना लिया। इस कार्यवाही से दोहरा के कारोबारियो में हड़कंप मच गया। विभाग की यह कार्यवाही शिराज ए हिन्द डाॅट काम के खबर के चलते हुआ है। उधर समाजसेवी विकास तिवारी दोहरा के खिलाफ अभियान चलाया है। कल ही सांसद केपी सिंह जिलाधिकारी से मिलकर दोहरा पर प्रतिबंध लगाने को कहा था।
शिराज ए हिन्द डाॅट काम लगातार दोहरा के चलते हो रही मौतो प्रमुखता से प्रकाशित करता रहा है। आज दिन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी से जानकारी चाहा कि कितनो दुकानो का सेम्पल लेकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। इस पर विभाग द्वारा शिराज ए हिन्द डाॅट काम बताया गया कि करीब डेढ़ वर्षो से एक भी दोहरा का नमूना नही लिया गया। यह खबर पोस्ट होते ही विभाग की टीम ने परमातपुर जेसिज चौराह ,कोतवाली चौराहा और बड़ी मस्जिद पर स्थिति गणेश दोहरा की दुकान और कारखाने पर छापेमारी करके नमूना लिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर यादव ने बताया कि दस दुकानो से दोहरा का नमूना लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी।

Related

news 4479042918743256442

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item