फूलपुर उपचुनाव में 6 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज, अब 24 मैदान में
https://www.shirazehind.com/2018/02/6-24.html
इलाहाबाद। इलाहाबाद की फूलपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 6 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज कर दिया गया है। इन उम्मीदवारों का पर्चा नामांकन पत्रों में मिली गड़बड़ियों और प्रस्तावकों का नाम न होने के आधार पर खारिज किया गया है।
हालांकि प्रमुख सभी उम्मीदवारों के नॉमिनेशन सही पाए गए हैं। 6 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज होने के बाद फूलपुर में अब 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। अभी अगले दो दिनों तक उम्मीदवार अपने पर्चे वापस ले सकते हैं। 23 फरवरी को दोपहर तीन बजे नामांकन वापस लेने की समय सीमा ख़त्म होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी और उसी वक्त उन्हें सिम्बल एलॉट किया जाएगा।
स्पेशल रिटर्निंग आफिसर अशोक कुमार कनौजिया के मुताबिक़ फूलपुर चुनाव में बीजेपी, सपा, कांग्रेस और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बाहुबली अतीक अहमद के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं और फिलहाल यह सभी चुनाव मैदान में बने हुए हैं।
बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच में राष्ट्रीय अपना दल के जय सिंह यादव, स्वतंत्र जनता राज पार्टी के मिश्री लाल और समदर्शी समाज पार्टी के धीरेन्द्र कुमार के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने वाले राम कुमार प्रजापति, रीता विश्वकर्मा व आशीष कुमार शुक्ल के पर्चे खारिज किये गए हैं।
ईवीएम से होने वाली वोटिंग में यहां सभी बूथों पर वीवीपैट लगाया जाएगा। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई इस सीट पर ग्यारह मार्च को वोटिंग होगी, जबकि चौदह मार्च को मतगणना कराई जाएगी। फूलपुर में कुल तीस उम्मीदवारों ने नामांकन किया था।
स्पेशल रिटर्निंग आफिसर अशोक कुमार कनौजिया के मुताबिक़ फूलपुर चुनाव में बीजेपी, सपा, कांग्रेस और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बाहुबली अतीक अहमद के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं और फिलहाल यह सभी चुनाव मैदान में बने हुए हैं।
बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच में राष्ट्रीय अपना दल के जय सिंह यादव, स्वतंत्र जनता राज पार्टी के मिश्री लाल और समदर्शी समाज पार्टी के धीरेन्द्र कुमार के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने वाले राम कुमार प्रजापति, रीता विश्वकर्मा व आशीष कुमार शुक्ल के पर्चे खारिज किये गए हैं।
ईवीएम से होने वाली वोटिंग में यहां सभी बूथों पर वीवीपैट लगाया जाएगा। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई इस सीट पर ग्यारह मार्च को वोटिंग होगी, जबकि चौदह मार्च को मतगणना कराई जाएगी। फूलपुर में कुल तीस उम्मीदवारों ने नामांकन किया था।