तहसील कार्यालय में लटकता रहा ताला

जौनपुर । प्राइवेट कर्मचारियों को भगा दिए जाने से शनिवार को तहसील में दोपहर 2 बजे तक ताला लटकता रहा। जिससे दूर दराज के विभिन्न क्षेत्रों से तहसील कार्यालय आये वादकारियों को निराश होकर लौटना पड़ा। तहसील कार्यालय में घूसखोरी को लेकर अधिवक्ताओं ने पिछले डेढ़ महीने से आंदोलन छेड़ रखा है। अधिवक्ताओं की शिकायत है कि तहसील कार्यालयों में घूसखोरी और भ्रष्टाचार बढ़ गया है। जबकि तहसील प्रशासन इससे इनकार करता है।  अधिवक्ताओं को जिला प्रशासन से उम्मीद थी लेकिन उसने भी कुछ नहीं किया। जिससे अधिवक्ता शुक्रवार को उग्र हो गए। और तहसील के कार्यालयों में काम करने वाले करीब डेढ़ दर्जन प्राइवेट कर्मचारियों को भगा दिया। जिसके चलते शनिवार को एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत सभी कार्यालय दोपहर तक बन्द रहे। इस बारे में एसडीएम मंगलेश दूबे ने बताया कि अधिकांश अधिकारी थाना समाधान दिवस में व्यस्त रहे। जिसके कारण कार्यालय नहीं खुल सके।

Related

news 5660340973712726644

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item