सफलता के लिए कड़ी मेहनत, लगन व ईमानदारी बहुत जरूरी: सै. नजर हसन एडवोकेट
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_34.html
जौनपुर।
शिया समुदाय के महासंगठन जौनपुर अजादारी एसोसिएशन रजि. के तत्वावधान में
ए.एम. सनबीम स्कूल उर्दू बाजार में जौनपुर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष नजर हसन रिजवी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया
गया।
अध्यक्ष जौनपुर अजादारी एसोसिएशन सै. मोहम्मद हसन की
अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन तेलावते कमाल ए पाक से आरंभ किया गया।
जिसमें अजादारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों व शहर के
गणमान्य जनों ने श्री नजर को माल्यार्पण किया एवं स्मृति चिन्ह व
अंगवस्त्र भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
इस मौके
पर शेख नुरूल हसन मेमोरियल सोसायटी के प्रबंधक ए.एम. डेजी ने कहा कि जनाब
नजर हसन एडवोकेट ने कड़ी मेहनत एवं अधिवक्तागणों में अपनी मृदुल भाषी
स्वभाव एवं लोकप्रियता के कारण कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के उपाध्यक्ष पद
पर भारी मतों से निर्वाचित हुए। इनका स्नेह एवं सहयोग हमारे साथ सदैव रहा
है और सदैव बना रहेगा। जौनपुर अजादारी एसोसिएशन के वरिष्ठ संरक्षक जनाब
ख्वाजा शमशीर हसन ने भी नजर हसन रिजवी को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी और उनके
उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। महासचिव मिर्जा जावेद सुल्तान एवं
कार्यकारिणी महासचिव तहसीन अब्बास सोनी ने भी नजर हसन रिजवी को मुबारकवाद
पेश की। अपने उद्बोधन में सै. नजर हसन एडवोकेट ने कहा कि सफलता के लिए कड़ी
मेहनत, लगन व ईमानदारी बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर मोहम्मद
मुस्तफा, तालिब रजा शकील एडवोकेट, जफर अब्बास जफ्फू, तहसीन शाहिद, असलम
नकवी, लाडले जैदी, मोहसिन जैदी, इरशाद जैदी, शेरा, सरदार हुसैन बबलू, शकील
अहमद, एमएम हीरा, जफर अब्बास जफ्फू, अकबर हुसैन शमशीर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन असलम नकवी ने किया।