लाइसेंसी दुकान पर छापेमारी कर 33 पेटियों अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
https://www.shirazehind.com/2020/04/33.html
जौनपुर। गुरुवार की रात नेवढि़या पुलिस ने भवानीगंज बाजार में अंग्रेजी शराब की लाइसेंसी दुकान पर छापेमारी कर 33 पेटियों में 1500 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। घटना के बाद लाइसेंसी फरार हो गया लेकिन उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस दूसरे आरोपित की तलाश में जुटी है।
नेवढि़या थाना के प्रभारी राज नारायण चौरसिया को मुखबिर ने सूचना दी कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर भवानीगंज बाजार में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है। इस पर उन्होंने हमराहियों के साथ केशव प्रसाद जायसवाल के घर छापेमारी की। तलाशी में आवास से 33 पेटी अंग्रेजी शराब व एक स्कॉर्पियो बरामद हुआ। पेटियों में 1500 शीशी शराब रखी थी। 13 पेटी शराब स्कॉर्पियो वाहन में जबकि 20 पेटी उसके अगल-बगल रखी थी। पुलिस ने बरामद शराब की कीमत 2.28 लाख रुपये बताई है। थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया ने बताया कि मौके से केशव प्रसाद जायसवाल को गिरफ्तार किया गया जबकि उसका भाई माधव प्रसाद जायसवाल मौका पाकर भाग निकला। माधव प्रसाद गोपालापुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का अनुज्ञापी है। दोनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।