लाईन बाजार पुलिस बर्बरता मामले में कप्तान से मिले अशोक सिंह

जौनपुर: जनपद  के लाइन बाजार क्षेत्र की एक फोटोस्टेट दुकान में झेराक्स निकालने गई पुलिस ने पैसा मांगने पर पहले तो  दुकानदार की पिटाई कर दी। बाद में उस दुकानदार के ही खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर दिया।इस घटना की खबर लगने के बाद  वरिष्ठ समाजसेवी व जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह ने पहले पीड़ित परिवार से मुलाकात की। बाद में जनपद के कप्तान अशोक कुमार से मिल कर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में अशोक सिंह ने मांग की कि दुकानदार विनोद सिंह और उनके परिवार पर दर्ज एफआईआर तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कप्तान अशोक कुमार ने उनकी बात पूरे ध्यान से सुनी और शीघ्र हीउचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। अशोक सिंह ने बताया कि जौनपुर जनपद में पुलिस द्वारा की गई यह बर्बरता ‌न केवल निंदनीय है बल्कि शर्मशार करने  वाली है। मैंने कप्तान को याद दिलाया कि ऐसी ही हरकतें पूरे पुलिस महकमे की बदनामी का कारण बन जाती हैं। आमजनों में फैले आक्रोश को दूर करने के लिए सबसे अहम है कि दुकानदार   परिवार के खिलाफ दर्ज एफआईआर तत्काल निरस्त किया जाए । साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो  वह इस मामले को आईजी, एडीजी और डीजी तक ले जाएंगे। वैसे कप्तान द्वारा दिए गए आश्वासन का थोड़ा इंतजार कर रहे हैं।

Related

news 8603420259729565526

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item