बृहस्पतिवार की रात शरारती तत्वों ने कर दी ब्रह्मबाबा की मूर्ति क्षतिग्रस्त

जौनपुर।  मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के सकरा गांव में बृहस्पतिवार की रात शरारती तत्वों ने ब्रह्मबाबा की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी। सुबह खंडित मूर्ति देख लोग उग्र हो गए और कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। हिंदूवादी संगठनों के लोग भी वहां पहुंच गए। मामला तूल पकड़ता देख पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने मूर्ति की मरम्मत कराई। 

 गांव के उत्तरी छोर पर सई नदी के किनारे स्थित ब्रह्मबाबा का प्राचीन मंदिर ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है। शुक्रवार की सुबह लोग दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे तो मंदिर में स्थापित ब्रह्मबाबा की मूर्ति खंडित थी। हवनकुंड को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मंदिर के ऊपर लगी ध्वजा की लकड़ी को भी काटा गया था। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना पर आक्रोश जताते हुए ग्रामीण मंदिर के बाहर ही धरने पर बैठ गए और नारे लगाने लगे। हिंदू युवा वाहिनी, विहिप से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंच गए। वह केस दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मछलीशहर कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय ने ग्रामीणों से वार्ता की, लेकिन वह कार्रवाई की मांग करते रहे। दोपहर में तहसीलदार अमित त्रिपाठी ने पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि खंडित मूर्ति की मरम्मत और आरोपियों पर कार्रवाई के साथ ही जल्द मंदिर की बाउंड्री भी कराई जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।

Related

news 3886631168784803787

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item