विभाग की उदासीनता का दंश झेल रहे है शिक्षक : रमेश सिंह

 

जौनपुर। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिलाध्यक्ष सरोज सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। मांगों से संबंधित छह सूत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा। 
 संघ के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष व शिक्षा एकता समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि विभाग की उदासीनता के कारण एनपीएस कटौती व राज्यांश की करोड़ों रुपये की धनराशि शिक्षकों के खाते में आज तक नहीं भेजी गई। कहा कि संगठन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की कार्यप्रणाली पर अंकुश लगाने में कामयाब होगा सिर्फ शिक्षकों का समर्थन मिलता रहे। प्रांतीय मंत्री डाक्टर राकेश सिंह ने कहा कि अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए कटिबद्ध है। अभी तो संघर्ष की शुरुआत है। पूर्व मंडल मंत्री एवं प्रधानाचार्य डाक्टर प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अपनी कार्यशैली में अवश्य ही सुधार लाए, वरना संगठन तालाबंदी के लिए बाध्य होगा। प्राथमिक शिक्षक संघ एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता राजेश सिंह मुन्ना ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय गड़बड़ी का पर्याय बन चुका है। धरना सभी में विजय बहादुर यादव, अतुल सिंह मुन्ना, पारसनाथ सिंह, दिलीप सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, समर बहादुर सिंह, राजेश सिंह, बृजेश सिंह, विनय कुमार ओझा, दयाशंकर यादव, सैयद हसन, रशीद सईद सहित अन्य ने शिक्षक शामिल रहे। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने 15 दिनों के भीतर सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। अंत में अध्यक्ष सरोज सिंह ने धरना स्थगित करने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री तेरस यादव ने किया।

Related

news 1205683015125059807

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item