रवि नंदन सहाय की मृत्यु, कायस्थ समाज की अपूरणीय छ्ती

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आकस्मिक बैठक जिलाध्यक्ष के आवास मियापुर में बुलाई  गई, बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे  राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय जी जिन्हें लोग प्यार से अमर  भैया कहा करते थे वो अब हमारे बीच नहीं रहे ।  

  हमलोगो के अभिभावक, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, श्याम नंदन सहाय महाविद्यालय,के एन सहाय इंस्टीट्यूट ऑफ इनभांयरमेंट एंड अर्बन डेवलपमेंट, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, एसोसिएट पिगमेंट लिमिटेड, सहाय प्रोपर्टीज एवं इन्वेस्टमेंट के अध्यक्ष  रविनंदन सहाय ने आज पटना के पारस अस्पताल में अंतिम सांस ली।
          वे आंत्रेपेनियोर के साथ-साथ समाजसेवी भी रहे।वे दी हंगर प्रोजेक्ट न्यूयॉर्क के बिहार परिषद के पूर्व अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद बिहार के महासचिव, इंडिया-चाइना सोसायटी बिहार के उपाध्यक्ष, एग्रीकल्चर सेल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष,ओइसका इंडिया (जापान) बिहार के कोषाध्यक्ष, मानवाधिकार संघ बिहार के सदस्य, बिहार उधोग संघ के पूर्व कार्यपालक सदस्य,भारत पूनर्वास  केन्द्र दिल्ली के सदस्य, बांकीपुर एवं पटना गोल्फ क्लब के सदस्य के रूप में सुशोभित किया।
सहाय जी के आकस्मिक निधन से कायस्थ समाज की अपूरणीय छती हुई है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है । वो आजीवन कायस्थ समाज के उत्थान में लगे रहे । 
युवा जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना, रवि श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, जय आनंद ने भी श्री सहाय के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। अंत में दो मिनट का मौन रख कर मृतक आत्मा को शांति प्रदान की गई। इस अवसर पर आनंद मोहन श्रीवास्तव, एस. सी. लाल, प्रमोद दादा, राकेश श्रीवास्तव असलहा बाबू, राजन श्रीवास्तव, राजन स्वरूप वर्मा, डा संजय श्रीवास्तव, संगठन मंत्री श्याम रतन श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव गुड्डू, अमित निगम, विजय श्रीवास्तव, सुधीर अस्थाना, दया शंकर निगम आदि स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे, सभा का संचालन महासचिव सुरेश अस्थाना ने किया।

Related

news 3054179878042689082

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item