डीएम की मौजूदगी के बाद भी एआरटीओ कार्यालय में डटा रहा एक कर्मचारी का चहेता

जौनपुर। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एआरटीओ विभाग का सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। डीएम के अचानक धमकने से दलाल फरार हो गये उधर अधिकारियों ,कर्मचारियों में हड़कंप मच गया,लेकिन कई कर्मचारियों के चहेते डीएम का कोई खौफ नही दिखा,कलेक्टर की मौजूदगी के बाद भी कार्यालय में डंटे रहे। 

आप इस वीडियो को गर्व से देखिए डीएम मनीष कुमार वर्मा यात्रीकर अनुभाग का निरीक्षण कर रहे है वही पीछे कोने में सफेद और लाल चेकदार शर्ट पहने खड़ा युवक इस विभाग न तो अधिकारी है नही कर्मचारी, यह युवक एआरटीओ विभाग के फिटनेस का कार्य देखने वाले बाबू का चहेता निलेश विश्वकर्मा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह शख्स इस पटल का सारा कार्य लिपिक की कुर्शी पर बैठकर निपटता है साथ ही बिचौलिए का कार्य भी करता है। हैरत की बात है जिले के आलाधिकारी विभाग की जमीनी हकीकत की तहकीकात कर रहे है, इधर यह कर्मचारी का चहेता बेखौफ होकर कार्यालय में डटा है। 

Related

news 3468318288322718314

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item