सिकरारा ब्लाक की तरह शिक्षण कार्य करें जनपद के सभी शिक्षक : D.M

जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा गत देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन प्रेरणा तथा स्कूलों में कायाकल्प के कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा सभी अध्यापक निष्ठा एवं लगन के साथ बच्चों को पढ़ाने का कार्य करें तथा शिक्षा में सुधार लाने के निरंतर प्रयास करते रहे। उन्होंने कहा कि मिशन प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत सिकरारा ब्लाक द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है जिसके लिए अध्यापक प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि संपूर्ण जनपद के अध्यापक सिकरारा ब्लाक की तरह कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं करायें तथा छात्राओं को जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ इंटरेक्शन करने का अवसर प्रदान करें, जिससे उनको प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि छात्र/छात्राओं को ऐतिहासिक स्थलों पर ले जाएं तथा उनको ऐतिहासिक जानकारियां प्रदान करें। छात्राओं को फायर स्टेशन, थाने तथा अन्य सरकारी कार्यालयों में ले जाकर उन्हें सरकार की कार्यप्रणाली से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापक स्वयं मोटिवेट रहे तथा बच्चों को मोटिवेट करें। जिलाधिकारी ने कायाकल्प के कार्य को 15 मार्च तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

news 1613109679442154449

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item