तालाब में मिला 13 दिन से लापता बच्चे का शव

 जौनपुर।  नेवढि़या थाना क्षेत्र के पसियाहीं खुर्द गांव में 13 दिन से लापता बालक का शनिवार को तालाब में शव मिलने से सनसनी फैल गई। बालक के लापता होने के बाद थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। 

 उक्त गांव निवासी नंदलाल कनौजिया की पुत्री गुड्डी देवी की शादी जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी (शादीपुर) में हुई थी। किन्हीं कारणों से गुड्डी लगभग तीन वर्षों से अपने पुत्रों बड़े सुनील व छोटे शिवम के साथ मायके में ही रह रही है। गत एक मार्च को लगभग चार बजे घर के सभी लोग सुनील की शादी के लिए लड़की देखने गए थे और सात वर्षीय शिवम दरवाजे पर खेल रहा था। मां गुड्डी घर में काम कर रही थी। गुड्डी जब घर के बाहर निकली तो शिवम दरवाजे पर नहीं था। गुड्डी ने शिवम की आसपास खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। उसने बड़े बेटे सुनील को फोन कर शिवम के गायब होने की सूचना दी। सुनील ने शिवम के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर शिवम की तलाश में जुट गई। 13 दिन बाद शनिवार को घर से लगभग सौ मीटर दूर बजरंगबली मंदिर के पास गांव के बच्चों ने तालाब में एक बच्चे का हाथ देखा तो भयभीत हो गए। शोर मचाने पर स्वजन व ग्रामीण तालाब पर पहुंच गए। पुलिस ने पहुंचकर शव बाहर निकाला। शव शिवम का था जो सड़-गल चुका था। थानाध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व छानबीन के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीओ राजेंद्र कुमार ने कहा कि अपहरण का मुकदमा दर्ज है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 6786756715528808491

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item