छापेमारी जारी, अब तक लिये गये 36 नमूने

 जौनपुर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के अनुपालन के क्रम में होली के दृष्टिगत रखते हुए खाद्य पदार्थों विशेष रूप से खाद्य पदार्थ खोया, खाद्य तेल, वनस्पति एवं घी, विभिन्न कचरी, पापड़, चिप्स एवं नमकीन तथा अन्य खाद्य पदार्थ यथा बेसन, मैदा आदि में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 तथा तत्निर्मित नियमावलियों के अन्तर्गत प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु खाद्य सचल दल का गठन करते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में 19 से 27 मार्च तक जनपद में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जनपद के अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की गयी । अभिहित अधिकारी डा. वेद प्रकाश मिश्र के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय के नेतृत्व में खाद्य सचल दल में सम्मिलित खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण डा. तूलिका शर्मा द्वारा खाद्य पदार्थ खारी का 1 नमूना, सुनील द्विवेदी द्वारा खाद्य पदार्थ नमकीन का 1 नमूना एवं खाद्य पदार्थ दही का 1 नमूना तथा संतोष दूबे द्वारा खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 1 नमूना एवं खाद्य पदार्थ बेसन का 1 नमूने के साथ कुल 5 नमूने जनहित में जांच हेतु संग्रहीत कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित कर दिया गया है। उक्त के क्रम में 19 मार्च को खाद्य सचल द्वारा विभिन्न स्थानों से कुल 20 नमूने एवं 20 मार्च को कुल 11 नमूनों के साथ इस अभियान के दौरान 21 मार्च तक कुल 36 नमूने जनहित में जांच हेतु संग्रहीत कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित कर दिया गया है। कार्यवाही के दौरान रविवार को मिलावट के सन्देह के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. तूलिका शर्मा द्वारा खाद्य पदार्थ खारी कुल 252 पैकेट (जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 4032 रूपये) एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील द्विवेदी द्वारा खाद्य पदार्थ नमकीन कुल 34 पैकेट (जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 850 रूपये) को नियमानुसार सीज किया गया।

Related

news 6431388998991397276

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item