7 सड़कों के नवनिर्माण कार्य की स्वीकृति, ग्रामीणों में खुशी


जौनपुर।  बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की सात सड़कों के नवनिर्माण के कार्य की स्वीकृति से ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है। शीघ्र ही इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। काफी दिनों से उपेक्षित पड़ी इन महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। 
 विधायक रमेश चंद्र मिश्र के प्रयास से सिगरामऊ-रतासी संपर्क मार्ग का मरम्मत, कुशहा गोनौली नहर की पटरी से दो किमी मौर्य बस्ती तक संपर्क मार्ग, बटाऊबीर-सिगरामऊ मार्ग से मौर्य बस्ती से अनुसूचित बस्ती, सिरकिना में सेतापुर मौर्य और ठाकुर गुप्ता बस्ती तक एक किमी का संपर्क मार्ग, देहूडा-एकडला मार्ग से मौर्य बस्ती व निदुरपुर अनुसूचित बस्ती से मिश्रा बस्ती तक सड़क का निर्माण कराए जाने के लिए प्रस्ताव पारित होकर धन स्वीकृत हो गया है। शीघ्र ही उसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Related

news 8642886560110006564

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item