ट्रक ने पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर , बाल बाल बची पुलिस टीम

जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा बाजार के 200 मीटर पहले वियसिया मार्ग के पास नशे में धुत ट्रक चालक ने पिलकिच्छा की तरफ जा रहे खुटहन थाना की सरकारी गाड़ी को  पीछे से टक्कर  मार दी ,  इस हादसे में पुलिस की गाड़ी में बैठी महिला कांस्टेबल व ट्रक में बैठा दो बच्चा जिसकी उम्र 5 - 10 साल को मामूली सी चोटे आई है। 
जानकारी के अनुसार खुटहन से पिलकिछा रोड़ पर खुटहन SHO त्रिवेदी सेन जा रहे थे जैसे ही पिलकिछा के पास वियसिया रोड़ के पास पहुचे ही थे कि पीछे से तेज़ रफ़्तार में आ रहा ट्रक टक्कर मार दिया।जब तक दरोगा समेत और पुलिसकर्मी समझ पाते।गाड़ी 2 फिट हवा में उड़ कर सीधे ही जमीन पर आ गीरी गलीमत रही कि टक्कर के बाद सरकारी गाड़ी पलटी नही ,  जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया ।टक्कर के बाद ट्रक गहरे खाई में जा गिरी।

Related

JAUNPUR 9023570227092541872

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item