छात्र नेताओं की मांग पर झुका विश्वविद्यालय प्रशासन

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बी०एड व एम०एड के छात्रों की समस्याओं को लेकर कल से चल रहा प्रदर्शन आज परीक्षा नियंत्रक व मुख्य अनुशास्ता के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला संगठन मंत्री धीरेन्द्र व जिला संयोजक उद्देश्य सिंह व कौतुक उपाध्याय ने कहा कि छात्रों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।परीक्षा नियमावली के तहत यदि छात्र किसी कारण तृतीय सेमेस्टर में फॉर्म नहीं भर सकता तो उसे एक मौका अवश्य देना चाहिए।यह सरासर अन्याय है।यदि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तत्काल नियमावली ने परिवर्तन नहीं किया जाता है तो छात्र आगे व्यापक आंदोलन को बाध्य होंगे। 

 बता दें कि कल देर रात्रि तक छात्रों का प्रदर्शन परीक्षा नियंत्रक के आवास के सामने चलता रहा जिसके बाद मुख्य अनुशास्ता संतोष कुमार, चीफ वार्डन राजकुमार सोनी व सीओ  रणविजय सिंह व विश्विद्यालय चौकी प्रभारी के आश्वासन के बाद छात्र वहा से उठकर वार्ता के लिए तैयार हुए।छात्रों का आरोप था कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपने तानाशाही रवैए के कारण छात्रहित को नजरंदाज कर रहा है। विदित हो कि मंगलवार को प्रातः ग्यारह बजे अभाविप का प्रतिनिधिमंडल मुख्य अनुशास्ता व चीफ वार्डन के मौजूदगी में परीक्षा नियंत्रक व कार्यवाहक कुलसचिव व्यास नारायण सिंह से मुलाकात किया।हालांकि छात्रों की ज़िद्द थी कि वे बिना कुलपति के वार्ता के प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे।ऐसे में काफी मशक्कत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को लिखित आश्वासन देने पर राजी हुआ और यह भरोसा दिलाया की छात्रों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। तब जाकर छात्र नेताओं का विरोध समाप्त हुआ।छात्र नेताओं द्वारा प्राप्त प्रत्यावेदन को जल्द ही अध्ययन परिषद व अकादमिक परिषद में रखा जाएगा और उनसे छात्रों के हित में निर्णय लेने का कार्य किया जाएगा। उक्त अवसर पर शशांक दुबे,प्रिंस त्रिपाठी,आदित्य,साक्षी,अमृता भारती,सुजाता,सविता,काजल,मनीषा ,शशांक ,सुमित सिंह,रितेश सिंह,कार्तिकेय मिश्र समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related

जौनपुर 7565148332581769629

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item