चुनावी रंजिश में दबंगो ने ग्राम प्रधान को जमकर पीटा

जौनपुर।  सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भरोठा गांव के निवर्तमान प्रधान नूर मोहम्मद को चुनावी रंजिश के चलते गुरुवार की रात घात लगाए मनबढ़ों ने पीटकर घायल कर दिया।

 नूर मोहम्मद भदोही गांव से तेरही में शामिल होकर रात करीब आठ बजे घर लौट रहे थे। गांव के समीप घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन मनबढ़ों ने उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वह भागते रहे और हमलावर दौड़ाकर पीटते रहे। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण ललकारते हुए दौड़े तब हमलावर फरार हो गए। स्वजन उन्हें घायलावस्था में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद निवर्तमान प्रधान ने थाने जाकर तहरीर दी। गांव के ही एक मनबढ़ पर चुनावी रंजिश को लेकर हमला कराने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया। पुलिस आरोपितों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

Related

news 2700368630457689741

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item