जानिए क्यों भड़की ग‌र्ल्स हास्टल की छात्राएं

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई ग‌र्ल्स हास्टल में सोमवार की सुबह नाश्ते के दौरान जब छात्राओं को कच्चा हलवा मिला तो वह आक्रोशित हो गईं। हलवा खाने से इन्कार कर दिया। सूचना पर पहुंचे जिम्मेदारों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। पूर्वाचल विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई हास्टल में इंजीनियरिग व अन्य संस्थान में प्रवेश लेने वाली प्रथम वर्ष की छात्राएं रहती हैं।

 विश्वविद्यालय कैंपस की सेमेस्टर परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होने वाली थीं। इसलिए प्रवेशित व हास्टल की अधिकतर छात्राएं मौजूद हैं। सुबह छात्राएं पुन: गाजर का कच्चा हलवा परोसे जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित हो गई और खाने से इंकार कर दिया। छात्राओं का आरोप है कि मेस से अक्सर गुणवत्ताविहीन भोजन परोसा जाता है। शिकायत करने पर सुधार करने की बजाय उल्टे उन्हें ही चुप करा दिया जाता है। इस संबंध में वार्डेन पूजा सक्सेना का कहना है कि हास्टल में इस तरह की कोई जानकारी फिलहाल उनके पास नहीं है। मेस में यदि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत है तो छात्राओं को पहले मेस कमेटी को बताना चाहिए। बात न बने तो उन्हें जानकारी दें, लेकिन सीधे मीडिया को खबर देना तो अनुशासनहीनता है।
सभार - जागरण 

Related

news 3834872926205141225

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item