मिलावटी शराब मिला तो दर्ज होगा हत्या का मुकदमा

 जौनपुर। होली और पंचायत चुनाव को देखते हुए शनिवार की शाम को उपजिलाधिकारी केराकत चंद्र प्रकाश पाठक ने तहसील क्षेत्र के सभी देशी, अंग्रेजी व बीयर की दुकान के स्वामियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने दुकान स्वामियों को चेतावनी दी कि अगर दुकान में जनहानि की कोई सामग्री मिली तो दुकान स्वामी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होगा। सभी को शराब व बीयर बेचने के लिए शासन के दिए गए निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। कोई दुकानदार मिलावटी अथवा बनावटी किसी प्रकार की शराब नहीं बेचेगा। इसके अलावा शासन से निर्धारित रेट पर ही शराब की बिक्री होगी। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि अगर किसी को अवैध शराब या बनावटी शराब बेचने की जानकारी हो या कहीं बेची जा रही हो तो उससे प्रशासन को अवश्य अवगत कराएं। बैठक में आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार, सुरेश चंद पटेल, नितेश कुमार सिंह नितेश, यशवंत कुमार, राघवेंद्र सिंह, सुबाष राय, नरेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश कुमार आदि मौजूद थे।


Related

news 7917443612593834652

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item