कलेक्ट्रेट परिसर में ही उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, फार्म खरीदने के लिए हो रही है धक्का मुक्की

 जौनपुर। एक तरफ कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है वही माननीय बनने का सपना सजोए लोग इससे बेखबर होकर फार्म खरीदने में व्यस्त है, ये लोग वगैर मास्क लगाये फार्म खरीदने के लिए धक्का मुक्की कर रहे है। यह हालत जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर ब्लाक मुख्यालयो तक है। उधर फार्म वितरण कक्ष तक में कोविड-19 का डेस्क नही लगाया गया है। कलेक्ट्रेट  परिसर में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित है।  

एक तरफ कोरोना कहर बढ़ रहा है वही  पंचायत चुनाव का पारा तेजी से चढ़ गया है , दूसरी तरफ मंगलवार को सूर्य का तापमान  40 डिग्री सेल्सियस पार हो गया । बावजूद इसके कोविड - 19 की धज्जियाँ उड़ाते हुए ब्लाकों से लेकर जिला मुख्यालय पर पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की भारी भीड़ रही। कड़ी धूप भी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के हौंसलों को पस्त नहीं कर सकी। इसका परिणाम रहा कि आरओ व एआरओ की तरफ से सभी को टोकन पकड़ाकर देर शाम तक नामांकन फार्म बेचा गया। 
जिला पंचायत सदस्य के सात काउंटर लगाकर कुल 855 फार्म तो अन्य पदों पर हजारों फार्म बेचे गए। जिला पंचायत चुनाव के लिए जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य पद का तो ब्लाकों पर प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य पद का फार्म बेचा गया। सुबह 10 बजे से कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कोर्ट संख्या 11, 12, 13, 14, 15, 17, 18 में कुल 855 फार्म बेचे गए। शारीरिक दूरी का पालन न होने व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी बुलाना पड़ा। इन ब्लाकों हुए फार्मो की बिक्री: चंदवक ब्लाक में प्रधान के 451, बीडीसी के 211, ग्राम पंचायत सदस्य के 73 नामांकन फार्म बिके। रामनगर ब्लाक में प्रधान पद के 306, बीडीसी के 266, ग्राम पंचायत सदस्य के 367 पर्चे बेचे गए। बदलापुर ब्लाक में प्रधान के 342, बीडीसी के 235, ग्राम पंचायत सदस्य के 88 फार्म बेचे गए। सिकरारा ब्लाक में प्रधान के 341, बीडीसी के 221 व ग्राम पंचायत सदस्य के 106 लोगों ने पर्चे खरीदे।

Related

politics 9064905818312048966

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item