दुकानदार की पिटाई से नाराज व्यापारियों ने बंद किया बाजार

 

जौनपुर।  नौपेड़वा बाजार में सोमवार को होली के दिन दुकानदार की पिटाई से नाराज व्यापारियों ने मंगलवार को  बाजार बंद करा दिया। सभ्रांजनों, व्यापारियों की बैठक के बाद हुए समझौते पश्चात चार घंटे बाद पुन: दुकानें खुल गईं।   

 बाजार निवासी दुकानदार राजेंद्र बचऊ जायसवाल व मोनू अग्रहरि की गोरियापुर गांव के पल्लू यादव तथा कुछ अन्य ने होली के दिन हुए विवाद पर पिटाई कर दिया। घायलों ने बक्शा पुलिस को तहरीर दी है। इससे नाराज व्यापारियों ने अगले दिन दुकानें बंद कर दी। मंदिर पर हुई पंचायत के बाद दुकानदारों ने चार घंटे बाद दुकानें खोल दी। उधर, मंगरेशर गांव में होली के दिन घर पर डीजे बजाने से मना करने पर उमेश चन्द श्रीवास्तव एवं उनके पुत्र अमन श्रीवास्तव रस्तीपुर निवासी अंकुल यादव व अंकित यादव तथा दो अन्य ने पिटाई कर घायल कर दिया।

Related

news 7799039331163089759

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item