विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर सपा कार्यालय में हुआ गीत संगीत

जौनपुर।  आज विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ,कलाकार घेरा कार्यक्रम, का आयोजन किया गया जिसमें  जनपद से लेकर प्रदेशस्तर के कलाकारों ने अपने गीतों से जन जागरूकता पैदा करने का काम किया।   गायक महेंद्र बच्चन,रवि राझा, रामअभिलाख,लक्ष्मी शंकर यादव,बन्शराज यादव ने अपने अपने गीतों से लोगों को मनमुग्ध कर अपनी अपनी कला की रक्षा के लिए अभिनय व्यंग लेखक नित्य गीत संगीत टीवी फिल्म रंगकर्म व अन्य कलाकारों ने कलाओं के कलाकार एकजुट हो कर अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति अपने तरीके से भाजपा सरकार का विरोध प्रकट किये कलाकार राजनीतिकरण के खिलाफ आवाज उठाये कलाकार की उपेक्षा व अपमान करने वाली सरकार को हटाना का शंकल्प लिए मुख्य अतिथि रुप समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने  ने कहा कि कल आज भाजपा सरकार में कलाकारों की अभिव्यक्ति की आजादी का संकट है कलाकारों पर लगातार बढ़ते हमले हो रहे है कलाकारों पर बात बात  पर हो रहे एफआईआर  कलाकारों की सुरक्षा का मुद्दा कलाकारों के को दिए जाने वाले  सम्मानों का संकट में कलाकारों मानदेय में भेदभाव कलाकारों की पेंशन का विषय कलाकारों को स्वास्थ्य बीमा का विषय कलाकारों के सामाजिक सुरक्षा की उपेक्षा तमाम विषयों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है आज कलाकारों को कौमी एकता के खिलाफ इस्तेमाल करने की साजिश किया जा रहा है इसलिए आज समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित कलाकार  घेरा कार्यक्रम का मूल संदेश व उद्देश्य था कि कलाकारों के राजनीतिकरण के खिलाफ आवाज उठाना और कलाकारों की उपेक्षा और अपमान करने वाली सरकार को हटाने के लिए सब एकजुट होकर संकल्प लिए की आने वाली चुनाव मे समाजवादी सरकार बनाने का काम करेंगे कार्यक्रम मे मुख्य रुप हिसामुद्दीन शाह राहुल त्रिपाठी श्रवण जायसवाल आर बी यादव,शबनम नाज,कमालुद्दीन अंसारी अरशद कुरैशी संजीव यादव शेखू खाँ  राजा समाजवादी साजिद अली शकील मंशुरी,जेपी यादव आसीफ, लकी यादव, राजकुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे। 

Related

JAUNPUR 7251519547148638534

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item