तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर किया जाएगा संरक्षण : सीडीओ

जौनपुर। जनपद की 1740 ग्राम पंचायतों में तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराकर उनका संरक्षण किया जाएगा तथा इन तालाबों में जल संचयन किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक तालाब चिन्हित किया जाएगा, जिसके माध्यम से नरेगा के तहत लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। नरेगा के तहत 70000 लोगों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, अभी तक 16000 लोगों को नरेगा के तहत 100 दिन तथा लगभग 35000 लोगों को 81 से 99 दिन का रोजगार दिया जा चुका है। औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए जिला पंचायत के वार्डों में कार्यक्रम चलाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है कि रोजगार की क्या-क्या सुविधा उपलब्ध है। सभी वार्डो में रोजगार कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में औद्योगिक क्षेत्र के विकास को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। यह बातें मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा विकास भवन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कही गई।

 मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य फोकस किसानो, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, श्रम कल्याण, जल संरक्षण पर है। तालाबों को अतिक्रमण मुक्त तथा उनका संरक्षण एवं उनके माध्यम से रोजगार सृजन का कार्य प्राथमिकता पर होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जल संरक्षण अभियान ’’कैच द रैन’’ के तहत ब्लॉक मुख्यालयों तथा समस्त सरकारी स्कूलों में रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर जल संरक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा वयोश्री योजना संचालित की जा रही है जिसके अंतर्गत विकलांगो तथा 60 वर्ष से ऊपर के वृद्ध जनों को एलिम्को द्वारा सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं, इसके लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर कार्रवाई की जा रही है।

Related

news 3446776256929914865

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item