आरक्षण लिस्ट जारी होते ही गांवो में गरमाई राजनीति

 

जौनपुर ।  जिला प्रशासन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये आरक्षण की  सूची बुधवार को सुबह जारी होते ही चुुुनाव का विगुल बज गया , आरक्षण की लिस्ट जारी होते ही माननीय बनने का सपना सजोये कइयों के चेहरे खिल उठे , तमाम लोगो को उनका गांव व क्षेत्र आरक्षित होने के कारण  मायूसी मिली है । फिलहाल प्रधान बनने के लिए प्रत्यासियो ताल ठोकना शुरू कर दिया है । 

मंगलवार रात सीडीओ की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा पूरी प्रक्रिया करते हुए जिला अधिकारी के हस्ताक्षर के बाद सूची जारी की गई। सूची में प्रमुख रूप से 21 जिला ब्लॉक प्रमुख, 83 जिला पंचायत सदस्य , 1740 ग्राम प्रधान व 2200 क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव लिए आरक्षण शामिल है। त्रिस्तरीयपंचायत चुनाव के लिए विभिन्न पदों पर होने वाले चुनाव के लिए सीट आवंटन की अंतिम प्रक्रिया पूरी करते हुए जिला प्रशासन द्वारा सूची जारी होते ही जिले में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। एक बार फिर गांव गांव में चुनावी पारा चढ़ने लगा है राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन के हिसाब से ही आरक्षण तय करने का काम शुरू हुआ पूर्व में ही आरक्षण निर्धारण का कार्य पूर्ण करके दो व तीन मार्च तक अंतिम सूची जारी करने का प्रकाशन किए जाने का फरमान जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया था। जिसके तहत पंचायत राज विभाग इस कार्य में पूरी तरह से जुड़ा रहा और 2 मार्च को रात तक संपूर्ण कार्य पूर्ण करने के उपरांत 3 मार्च को सूची जारी कर दी गई।अभी तक की जारी सूची इस प्रकार है। प्रमुख रूप से ग्राम प्रधानों व जिला पंचायत सदस्यों की आरक्षण सूची जारी की गई है।

ग्रामप्रधान आरक्षण सूची


जिले में कुल 21 ब्लॉकों में 1740 ग्राम प्रधानों का चुनाव होना है।

 चुनाव प्रक्रिया के क्रम में जनपद में अनुसूचित जनजाति की कोई भी सीट नहीं है।

 जबकि अनुसूचित जाति के लिए कुल 138 महिला सीट 245 पुरुष सीट 

कुल 383 लोग 


जबकि पिछड़ा वर्ग की बात करें तो  महिलाओ के लिए 165 ,  311 पुरुष के लिए रिजर्व है। 


 सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 283 सीट आरक्षित की गई है। अनारक्षित सीटों की संख्या कुल 598 निर्धारित  है।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

इसी प्रकार हम बात करते हैं जिले के 83 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में आरक्षण की सूची पर गौर करें तो सूची इस प्रकार है।


जिला पंचायत सदस्यों की आरक्षण सूची


अनुसूचित जाति महिला के लिए 7 सीट ,अनुसूचित जाति पुरुष के लिए 12 सीट ,

पिछड़ी जाति महिला के लिए 8 सीट  , पुरुष के लिए 14 सीट,

 सामान्य महिला के लिए 13 सीट ,

जबकि अनारक्षित 29 सीटें आवंटित की गई है।

Related

news 2920861893923461286

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item