पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन


जौनपुर । राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज जौनपुर मे चल रहे पांच द्विवसीय रोवर रेंजर्स शिविर का आज समापन किया गया । 

समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डा (कैप्टन )अखिलेश्वर शुक्ल ने कहा समाज सेवा सच्ची सेवा है ।  रोवर रेंजर्स के विद्यार्थी मुश्किल परिस्थितियो मे समाज के सहयोगी होते है । विपरित परिस्थिति मे प्रशिक्षित छात्र समाजोपयोगी कार्य करते है । अपने ब्यक्तित्व मे दया सेवा और साहस को समाहित करते है  ।  आपने महिला दिवस पर छात्राओ को और सशक्त होने बल दिया ।  
 विशिष्ट अतिथि डा रणजीत सिंह मुख्य आयुक्त स्काउट ने स्काउट का ध्येय वाक्य   - सेवा करो, देश की सेवा, समाज की सेवा ,अपनी सेवा  करो  बताते हुए कहा कि स्काउट प्रशिक्षण से छात्रो मे छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है । 
डा श्याम सुन्दर उपाध्याय विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग ने कहा कि रोवर्स रेन्जर विपरित परिस्थितियो मे अपने आपको समायोजित करके समाज को भी सहयोग प्रदान करता है । 
छात्राओ ने  अपने हाथो पर मेहदी रचाया । अतिथियो ने अवलोकन किया ।
इसके पूर्व अतिथियो ने  छात्र- छात्राओ द्वारा बनाये गये प्राथमिक चिकित्सा टेन्ट, टेन्ट , पुल गांठ बाधना आदि का निरीक्षण कर छात्र छात्राओ से जानकरी प्राप्त किया और सराहना किया  । इसके पूर्व रोवर्स रेन्जर द्वारा  दहेज प्रथा,देशभक्ति आदि  प्रहसन के आर्कषक  कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन हो लिया । 
स्वागत गीत प्रगति मिश्रा, खुशी मौर्या, द्वारा प्रस्तुत किया गया । समूह नृत्य प्रियंका पूजा और काजल ने प्रस्तुत किया । रोल प्ले प्रदुम्न तिवारी वह सौरभ शुक्ला ने तथा सरस्वती बन्दना जूही रेनू वह रिंकी यादव ने प्रस्तुत किया । 
संचालन राकेश कुमार  मिश्रा जिला संगठन आयुक्त ने किया 
डा मनोज कुमार तिवारी प्रभारी रोवर्स रेन्जर  ने शिविर की आख्या प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथि जनो के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । 
इस अवसर पर डा जितेन्द्र दूबे,सुधाकर शुक्ला, संजयसिह सुधाकर मौर्य लेखाकार  अजय चौहान ट्रेनिंग काउन्सलर,सुग्गू मौर्य, अम्बुज सिह विनय यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 4138594883832337897

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item