अब इलेक्ट्रो चिकित्सकों का पंजीकरण बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होमियोपैथिक उत्तर प्रदेश से होगा

 जौनपुर। भगवान महावीर इलेक्ट्रो होमियोपैथिक इन्स्टीट्यूट पान दरीबा के प्राचार्य डा. प्रमोद मौर्य ने परिसर में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये बताया कि इस पद्धति से प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों का पंजीकरण बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रदेश के चिकित्सकों का पंजीकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जाता था परन्तु प्रशासन द्वारा संशोधन कर वर्तमान व्यवस्था में बदलाव किये जाने से अब सीएमओ एलोपैथिक चिकित्सकों, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सकों तथा जिला होमियोपैथिक चिकित्सा अधिकारी होमियोपैथिक चिकित्सकों का पंजीयन करेंगे जबकि इलेक्ट्रो होमियोपैथिक चिकित्सकों का पंजीकरण बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश के जिला प्रभारी/क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा किया जायेगा। बैठक में डा. समीम अहमद, डा. आरके चित्रवंशी, डा. सै. नदीम हुसैन, डा. राजीव मौर्य, डा. अशोक विश्वकर्मा, डा. प्रदीप यादव, डा. संदीप यादव, डा. राजकुमार वर्मा, डा. गिरजाशंकर बिन्द आदि चिकित्सक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डा. एनके अस्थाना ने किया।

Related

news 4529191896811188888

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item